Tuesday, 10 September 2013

मुजफ्फरनगर में तनाव जारी

मुजफ्फनगर में बीते कुछ दिनों से जिस तरह माहौल है उसे देखकर लगता है कि प्रदेश सरकार किसी भी आपदा, या हिंसा से निपटने में सक्षम नही है। चुनाव से पहले यही समाजवादी पार्टी प्रदेश में सभी को सुशासन देने की बात कह रही थी। लेकिन जब से समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है कानून व्यवस्था बहुत ही नाजुक स्थिति में है। अब सवाल यह है कि जिस प्रदेश सरकार को केन्द्र की ओर से दंगा होने सुचना पहले से दी जाती है लेकिन वह उसे अपने संज्ञान में लेने में इतना समय क्यों लगाती है यह समझ से परे है। जब तक स्थिति किसी को समझ में आता हालात इतना खराब हो गया कि केन्द्र की सहायता लेना सरकार के लिए मजबुरी बन गयी। अब अखिलेश बाबू कह रहे कि किसी भी आफवाओं पर ध्यान न दें। जिस अखिलेश सरकार ने फेसबुक पर उनके सरकार के खिलाफ लिखने पर जेल भेजने में देरी नही करती उसी सरकार के नाक के नीचे कोई सोशल मीडिया पर वीडिया अपलोड कर देता है और सरकार को कुछ पता तक नही चलता। यह विश्वसनीय नही लगता। अब हम अखिलेश सरकार से यह उम्मीद करते है कि अब दंगा पूरे देश में न फैले। अखिलेश जी इतना हमारे ऊपर रहम कर दीजिए।