आज से देश में अनलॉक 2.0 की औपचारिक शुरूआत हो गई। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस में नजर दौड़ाते है तो देखने को मिलता है कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार को अधिक जिम्मेदारी के साथ अनलॉक 2.0 को सफल बनाने में जोर दे रही है। उधर कोराना के मामले भी अपने रफ्तार पर है।
![]() |
| Add caption |
इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवम्बर तक करने जा रही है, जिससे गरीबों को काफी भला होगा। केन्द्र के इस योजना के घोषणा से एक बात स्पष्ट हो गई है कि, कोराना को लेकर किसी प्रकार की राहत की खबर साल के खत्म होने तक उम्मीद किया जा सकता है । क्योकि कोराना के वैंक्सीन के लिए विश्व के बड़े देशों के साथ – साथ भारत में भी ह्रयूमन ट्राइल की अनुमति सरकार दे चुकी है। इसलिए साल के अन्त तक वैंक्सीन बनने के उम्मीद की जा रही है।
