देश में एक ऐसी हवा बह रही हैं। जिसको सभी राजनेता महसूस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले एक संवावदाता द्धारा दिखाया गया रिपोर्ट की गूंज केन्द्रीय कानून मन्त्री सलमान खुश्रीद अभी भी सुनाई दे रही हैं। ये एक पत्रकार द्धारा दिखाई गयी रिपोर्ट की ताकात थी, कि उनसे जबाव देते नही बन रहे थे। इसेक अलाबा उन्होने मीडिया कर्मी से अभ्रद व्यवहार किया था। देश में सिविल सोसाइटी ने एक अच्छा माहौल बनाया हुआ हैं। जनता अब पहले से कई अधिक जागरूक हो गये हैं। एक पत्रकार को केबल मात्र समाज ही नही उससे भी कई ऊपर उठकर विचार करना चाहिए। इसलिए पत्रकार बनना जरूरी हैं। जो देश के सरकार तक को भा हिलाने में आपदा बन सकते हैं।
Monday, 22 October 2012
पत्रकार बनना क्यों जरूरी हैं?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment