Sunday, 28 July 2013

दिग्विजय सिंह का टंच माल



कांग्रेस के दिग्गि राजा ने इस बार राहुल गांधी के करीबी मीनाक्षी नटराजन को टंच माल की संज्ञा से सम्मानित किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में सुमार दिग्विजय सिंह अक्सर अपने वयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहते है। लेकिन इस बार उन्होने अपने ही पार्टी के सदस्य के बारे में ऐसा वक्तत्व दे दिया है जिससे पार्टी के अन्दर और मीडिया में उनका काफी बदनामी हुआ है। लेकिन मौके का सही उपयोग तो मीनाक्षी नटराजन ने किया उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हे दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान से कोई ऐतराज नही हैं। मीनाक्षी ने बताया कि दिग्विजय सिंह उनके काम से काफी खुश है जिससे उन्होने उनकी काम के तारीफ करने के इरादे से ऐसा बयान दिया है। अब सवाल यह उठता है कि यह सारे नेता किस तथ्य पर बयानबाजी करते है और जब देखते कि स्थति खराब हो रही है तो अपने बयान को निजी बताकर पार्टी के विचारधारा से अलग करने की कोशिश करते है। ताकि पार्टी के अलाकमान के नजरों से बचा जा सके। साथ ही साथ सुर्खियों में होने से मीडिया से अच्छा खासा लोकप्रियता मिल जाती है।


No comments:

Post a Comment